
झमतिया घाट पर भव्य सावन महोत्सव, आईपीएस विकास वैभव ने की उद्घाटन में शिरकत
झमतिया/समस्तीपुर: मिथिलांचल की धार्मिक आस्था का प्रतीक झमतिया घाट, जिसे ‘मिनी सुल्तानगंज’ भी कहा जाता है, वहां इस वर्ष का सावन महोत्सव अत्यंत भव्य तरीके से आयोजित किया गया। लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।
महोत्सव में विशेष रूप से पहुंचे आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने मुख्य मंच का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान मंच पर स्थानीय कलाकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सांस्कृतिक मंच पर स्थानीय व राष्ट्रीय कलाकारों ने भक्ति गीतों और मिथिला की लोक संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया।
हर वर्ष की तरह इस बार भी सावन की अंतिम सोमवारी पर 6 से 7 लाख श्रद्धालुओं ने झमतिया घाट से जल उठाया और पैदल यात्रा करते हुए समस्तीपुर के पवित्र स्थलों धनेश्वर स्थान, हरी गिरी धाम, एवं विद्यापति धाम तक पहुंचे।
इस विराट आयोजन के पीछे सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय की सतत मेहनत और समर्पण विशेष रूप से सराहनीय रही। स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं ने उनके प्रयास की खुले दिल से सराहना की।