
JMS कोचिंग सेंटर शिबुटोल के कई छात्र छात्राओं ने बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण होगा अभिभावक सहित शिक्षकों का सम्मान बढ़ाया है।
जारी हुई इंटरमीडिएट के परीक्षा फल के बाद छात्रों में खुशी का लहर है। बच्चों ने लोगों को यह मानने पर मजबूर कर दिया कि गांव में रहते हुए भी यह बच्चे शहरों में पढ़ने वाले बच्चों से काम नहीं है कोचिंग संचालित JMS कोचिंग सेंटर शिबुटोल कई छात्र-छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में बेहतर अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है संस्थान के निर्देश मुकेश कुमार ने बताया कि संस्थान की छात्रा वर्षा कुमारी पिता( रंजीत कुमार यादव) ने इंटरमीडिएट में 390 अंक लाई वही आरती कुमारी पिता( शंभू यादव) ने 359 नंबर लाई और सोनी कुमारी पिता( मंटू यादव) 305 नंबर लाई उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले संस्थान के छात्रों को सम्मान आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा हमारी कोचिंग संस्थान में इंटरमीडिएट का काम छात्र थे कोचिंग नई होने के कारण लेकिन मेरा हमेशा प्रयास रहेगा कि हमारे कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्र बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए हम हमेशा कार्यत्त रहेंगे।

इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होते ही JMS कोचिंग सेंटर शिबू टोल के छात्रा वर्षा कुमारी पिता रंजीत कुमार यादव ने 390 अंक लाकर अभिभावक सहित शिक्षकों और गांव का नाम रोशन किया। वर्षा कुमारी हमेशा पढ़ाई पर नियंत्रण ध्यान दी वर्षा कुमारी ने बताई की हम हमेशा कुछ करने के पथ पर चलकर पढ़ाई की हम आपको बताते चले की वर्षा कुमारी 10वीं में भी अच्छी प्रदर्शन की थी और आज जब इंटरमीडिएट का रिजल्ट निकला तो इसमें भी अच्छी प्रदर्शन की वर्षा कुमारी बताती है कि हम आगे भी नियंत्रण पढ़ाई करते रहेंगे जब तक हम अपने मंजिल पर पहुंचना जाए

जब इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हुआ तो वही आरती कुमारी पिता (शंभू यादव )ने भी परचम लहराया 359 नंबर लाकर अपने गांव सहित अभिभावकों का नाम रोशन कि और आरती बताती है हम आगे भी पढ़ाई करते रहेंगे शिक्षकों का गाइडेंस मिला और गार्जियन का हमेशा साथ मिला जिसको लेकर हम अपनी सफलता में कायम रहे और आगे भी मेहनत करते रहेंगे

वही सोनी कुमारी पिता( मंटुन यादव)ने भी इंटरमीडिएट की परीक्षा फल में 305 नंबर लाकर बेहतर प्रदर्शन करने में कायम रही सोनी बताती है कि नंबर से तो संतुष्ट नहीं है लेकिन फिर भी बेहतर प्रदर्शन करने में कायम रही और आगे भी करते रहेंगे।
