बछवारा स्टेशन पर युवा राजद का धरना, रेलवे सुविधाओं को लेकर उठी बड़ी मांगें

बछवारा स्टेशन पर युवा राजद का धरना, रेलवे सुविधाओं को लेकर उठी बड़ी मांगेंबछवारा स्टेशन पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के नेता कुमार रुपेश यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस धरने में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और युवा शामिल हुए।धरने का मुख्य उद्देश्य बछवारा सहित आसपास के स्टेशनों और हॉल्टों पर रेल सेवाओं का विस्तार और यात्री सुविधाओं में सुधार था।मजनूपुर नवादा-फतेहा हॉल्ट की मांगेंमजनूपुर नवादा और फतेहा हॉल्ट पर यात्री ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया जाए।बारिश के समय यहां लोगों को गंभीर दिक्कत होती है, इसलिए स्टेशन का दर्जा दिया जाए।हॉल्ट तक पहुंचने के लिए एप्रोच पथ (सड़क) का निर्माण हो।समय पर टिकट काउंटर खुला रहे।यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा हेतु लाइट की व्यवस्था की जाए।बछवारा स्टेशन पर ठहराव और सेवाओं की मांगबछवारा स्टेशन पर प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो, जैसे –गंगासागर एक्सप्रेसअवध आसाम एक्सप्रेसबलिया–सियालदह एक्सप्रेससुपौल–दानापुर गरीब रथ एक्सप्रेसबछवारा से मुंगेर व जमालपुर के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जाए।अभी यात्रियों को तिलरथ जाना पड़ता है, जबकि ट्रेन को सीधे बछवारा से चलाया जा सकता है।यातायात सुगमता के लिए मांगेंबछवारा उत्तरी घूमती (22B) पर ROB तथा गोमती 21 दक्षिणी पर अंडरग्राउंड मार्ग का निर्माण कराया जाए, ताकि घंटों लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिले।साठा स्टेशन पर टाटा-छपरा एवं हावड़ा-जयनगर गाड़ियों का ठहराव हो।साठा स्टेशन से उत्तरी व दक्षिणी घूमती तक सड़क का निर्माण कराया जाए, क्योंकि संपर्क पथ की समस्या बनी हुई है।यात्री सुविधाओं को लेकर विशेष मांगेंबछवारा स्टेशन परिसर में यात्रियों के लिए मिश्र माल्या (वेटिंग हॉल) का निर्माण हो।स्टेशन परिसर में और बाहरी हिस्सों में विद्युत लाइट की व्यवस्था की जाए।प्लेटफार्म पर अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था हो।24 घंटे टिकट काउंटर खुला रहे, तत्काल टिकट की व्यवस्था भी तुरंत उपलब्ध हो।सभी प्लेटफार्मों पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो।प्लेटफार्म की दूरी को देखते हुए दक्षिण दिशा में दूसरा FOB (फुट ओवर ब्रिज) बने।दीर्घकालिक विकास की मांगेंबछवारा के आम नागरिकों के लिए रेलवे अस्पताल की स्थापना हो।यहां बच्चों के लिए केंद्रीय विद्यालय की व्यवस्था हो।ट्रैक पॉइंट और पहिया कारखाना (Wheel Factory) का निर्माण कराया जाए, ताकि रोजगार और विकास को बढ़ावा मिले।—इस धरना के माध्यम से युवा राजद नेता कुमार रुपेश यादव ने स्पष्ट किया कि बछवारा और इसके आसपास के नागरिक लंबे समय से रेलवे की उपेक्षा झेल रहे हैं। धरना में यह संकल्प लिया गया कि जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक आवाज़ बुलंद की जाती रहेगी।

Leave a Comment