बेगूसराय में नए साल के जश्न के साथ-साथ चोरों का आतंक
भी लगातार जारी है। बीती रात चोरों ने एक घर से लाखों रुपए
के जेवरात समेत अन्य सामानों की चोरी की घटना को अंजाम
दिया है। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया अशोक नगर
मोहल्ले की है। मिली जानकारी के अनुसार पोखरिया निवासी
श्याम सुंदर गुप्ता जो फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं बीती रात
अपने परिवार के साथ तकरीबन 12:00 बजे के बाद सोने के
लिए चले गए थे
परिजनों का कहना है कि उन लोगों के सोने के बाद चोरों ने घर
का दरवाजा तोड़कर पहले घर में प्रवेश किया फिर गोदरेज को
तोड़कर उसमें रखे तकरीबन साढ़े तीन लाख के जेवराज समेत
अन्य सामानों की चोरी कर ली । सुबह जब सभी लोग सो कर
उठे तब पूरे घर को अस्त व्यस्त देखा फिर इसकी सूचना
तत्काल 112 की टीम को दी गई। मौके पर पहुंचकर 112 की
टीम ने नगर थाने को घटना से अवगत कराया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। लेकिन
चोरी की इस वारदात के बाद कहीं न कहीं पुलिस की गस्ती एवं