
दो से नौ जनवरी तक स्कूलों में
आयोजित होगा खेल उत्सव
सरकारी स्कूलों में खेल प्रतिभा की पहचान करने के लिए

दो से नौ जनवरी तक खेल सप्ताह का आयोजन किया
जायेगा.उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिबुटोल सरकारी स्कूलों में खेल प्रतिभा की पहचान करने के लिए दो से नौ जनवरी तक खेल सप्ताह का आयोजन किया गया इस दौरान स्कूलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें चयनित होने के बाद खिलाड़ी बिहार प्रतिभा खेल पहचान मशाल-2025 के तहत होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे. स्कूलों में खेल सप्ताह आयोजित करने के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण में शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि खेल सप्ताह अवधि स्कूलों में पठन-पाठन स्थगित रख कर खेल गतिविधि आयोजित की जाये. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेवरम ने कहा कि


मशाल-2025 के योजना के तहत दो से नौ जनवरी तक खेल सप्ताह आयोजित किया जायेगा. खेल सप्ताह के दौरान स्कूलों में क्लास स्थगित रहेगी या नहीं, यह निर्णय शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को करना है. इन खेलों में प्रतिभागी दिखायेंगे दम दो से नौ जनवरी तक खेल सप्ताह के दौरान फुटबॉल, क्रिकेट बाल थ्रो, 60 मीटर दौड़, छह सौ मीटर दौड़ा, पांच किलोमीटर साइकिलिंग, तीन किलोमीटर साइकिलिंग, कबड्डी, वॉलीबाल आदि खेल आयोजित किये जायेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि चयनित मास्टर ट्रेनर खेल सप्ताह के दौरान बेहतर खिलाड़ियों का चयन करेंगे. स्कूल स्तर पर चयन होने के बाद प्रखंड और फिर जिला स्तर पर खिलाड़ी का चयन किया जायेगा. इसके बाद राज्य स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.