

मौसम में लगातार हो रहे बदलाव और ठंड को देखते हुए
बेगूसराय के सभी आंगनबाड़ी केंद्र और आठवीं क्लास
तक के बच्चों को छुट्टी दे दी गई है। इस संबंध में डीएम
तुषार सिंगला ने आज आदेश जारी करके इसका कड़ाई
पूर्वक अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।
एम ने बताया कि जिला में ठंड का मौसम एवं तापमान
कम रहने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर
प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिला के सभी
प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों, निजी विद्यालयों, निजी
कोचिंग संस्थानों में 8वीं क्लास तक के सभी शैक्षणिक
गतिविधि पर रोक लगा दी गई है।
11 जनवरी से 8वीं क्लास से ऊपर की कक्षाओं की
शैक्षणिक गतिविधि सुबह 9 बजे से 3.30 के बीच
सावधानी के साथ संचालित की जा सकती है। बोर्ड
परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन
जारी रहेगा। शिक्षक और सभी कर्मी विद्यालय में
उपस्थित रहेंगे। एसपी, सभी एसडीओ, डीएसपी, सीओ,
थानाध्यक्ष को भी प्रतिलिपि भेजा गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, ICDS के जिला प्रोग्राम