गुलाब बुबाना इंटर स्कूल शाहपुर पटोरी में शांति से प्रवेश हुआ इंटरमीडिएट परीक्षार्थी छात्र

बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा का आज दूसरा दिन है।
फर्स्ट शिफ्ट में सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक
मैथ्स की परीक्षा होगी। एग्जाम सेंटर पर छात्राओं की
एंट्री सुबह 9 बजे तक थी।
वहीं, दूसरे शिफ्ट में 2 से शाम 5:15 तक पॉलिटिकल
साइंस, फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा होगी। एग्जाम
शुरू होने से 30 मिनट पहले छात्रों को एग्जाम हॉल में
पहुंचना होगा।
एग्जाम के पहले दिन शुक्रवार को पूरे प्रदेश से 81 छात्रों
को निष्कासित किया गया था। कई जगह छात्र निर्धारित
समय से 1-2 मिनट लेट पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर जाने
नहीं दिया गया। समस्तीपुर में 1 मिनट देर से पहुंचे छात्रों
को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
नाराज छात्रों ने पहले प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन
जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो मेन गेट पर हंगामा शुरू
कर दिया था। छात्रों ने जबरन गेट खोलने की कोशिश
की, तो पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए
लाठीचार्ज कर दिया।
बिहार के 1677 सेंटर पर एग्जाम
इस बार एग्जाम में 12,90,213 परीक्षार्थी शामिल हो
रहे हैं। इसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र
हैं। पूरे राज्य में करीब 1677 सेंटर बनाए गए हैं। जो
पिछली बार से 150 ज्यादा है। शिक्षा विभाग पेपर लीक
और किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर अलर्ट है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
परीक्षा में गड़बड़ी न हो इसकी मॉनिटरिंग खुद बोर्ड कर
रहा है। हर सेंटर में CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इसका
कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बोर्ड ऑफिस को बनाया गया
है। बिहार बोर्ड के गाइडलाइन के मुताबिक, परीक्षा के
दौरान कोई बाउंड्री फांदता है, तो उसपर केस दर्ज किया जाएगा।