
राजद के विधायक आलोक मेहता के 16 ठिकानों पर आजसुबह ED की रेड पड़ी है। यह मामला बैंक लोन से जुड़ा हुआबताया जा रहा है। यह छापेमारी बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेशसमेत 16 ठिकानों पर जारी है।जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार केमंत्री और राजदके विधायक आलोक मेहता के कई ठिकानों पर छापेमारी चलरही है। Ed की टीम आलोक मेहता और उनसे जुड़ी कईकंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। प्रवर्तननिदेशालय कि टीम आज सुबह-सुबह राजधानी पटना केआवास पर पहुंची है और यहां भी छापेमारी कर रही है। इसटीम के दर्जनों अधिकारी राजद के विधायक से मामले किजानकारी ले रहे हैं और छापेमारी कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि वैशाली शहरी कॉरपोरेशन बैंक से जुड़ाकरोड़ों रुपए के बैंक लोन घोटाला का मामला है। इस मामलेमें बैंक के प्रमोटर, चेयरमैन, CMD, CEO सहित कई अन्यअधिकारियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। ऐसे में अबइस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम 16 ठिकानों परछापेमारी कर रही है। यह छापेमारी पटना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश,कोलकाता समेत कुल 16 ठिकानों पर चल रही है