निजी न्यूज चैनल के पत्रकार खुशबू राय के ऑफिस में तोडफोड़ एवं मारपीट

लगातार अपनी मेहनत और बुलंद आवाज से पहचान बनाने बाली क्रांतिकारी पत्रकार खुशबू राय के कार्यालय में तोड़फोड़ एवं मारपीट। हम आपको बताते चले की खुशबू रॉय बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड के एक छोटा गांव चमथा से निकलकर अपनी बुलंद आवाज और बिहार को बदलने के लिए आज पटना पर राज कर रही है।

मंगलवार की शाम महिला विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीणा मानवी अपने बेटे पृथ्वी और कुछ अन्य सहयोगी के साथ कार्यालय में पहुची और गाली गलौज तथा मारपीट करने लगी। पत्रकार खुशबू को कपड़ा भी फाड़ने की कोशिश और कार्यालय में कीमती सामान ले कर चली गई बाकी कीमती सामान को तोड़ दी

बिना मानवी महिला विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जिन पर आरोप है लगा है क्रांतिकारी पत्रकार खुशबू राय के कार्यालय में जाकर मारपीट की तथा कीमती सामान को तोड़फोड़ दी बाकी सामान को लेकर चली भी गई

घटना बीती मंगलवार की है प्रीत खुशबू राय ने गर्दनीबाग थाने में बिना मानवी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है

Leave a Comment