बेगूसराय के 36 केंद्रों पर शनिवार से इंटरमीडिएट
की परीक्षा शुरू हो गई। बेगूसराय में 38 हजार 393
परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के एग्जाम में शामिल हो रहे
हैं, जिसमें 18 हजार 172 छात्र और 20 हजार 221
छात्राएं शामिल हैं। जिले में कुल चार ऐसे एग्जाम सेंटर
हैं, जिन्हें मॉडल एग्जाम सेंटर बनाया गया है। इनमें
एसके महिला कॉलेज, जे. के. इंटर स्कूल, आरकेसी हाई
स्कूल फुलवरिया एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ।
एसके महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर गेट में प्रवेश करते
ही छात्राओं को टॉफी दी जा रही थी। इसके बाद सघन
जांच के बाद ही सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों को अंदर
जाने दिया जा रहा था। परीक्षा के कदाचार मुक्त और
शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में मजिस्ट्रेट
और पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है।

परीक्षा के पहले दिन बड़ी संख्या में परीक्षार्थी लेट से
पहुंचे, जिसके कारण अंदर जाने नहीं दिया गया। ओमर
बालिका हाई स्कूल एग्जाम सेंटर पर जब 20 मिनट तक
गेट खटखटाने के बाद भी अंदर नहीं जाने दिया गया तो
10 से अधिक छात्राएं साइड से दीवार फांदकर अंदर
घुस गईं।
आरकेसी उच्च विद्यालय फुलवरिया में लेट से पहुंचे
परीक्षार्थियों को काफी मान-मनौवल के बाद अंदर जाने
दिया गया। लेकिन उन्हें एक कमरे में बिठाकर रख दिया
गया और 1 घंटे के बाद सभी को वापस भेज दिया गया।
वीपी इंटर स्कूल सेंटर दर्जन भर परीक्षार्थी लेट पंहुचने
के बाद परीक्षा केंद्र का गेट फांद कर अंदर जाते दिखे।
इस दौरान हंगामा भी हुआ, जिसके बाद मौके पर तैनात
पुलिस कर्मियों ने लाठी भी चटकाए। हंगामा के बाद
निर्धारित समय 9 बजे के बाद 9.16 बजे गेट खोलकर
बच्चों को प्रवेश दिलाया गया।