
बछवारा प्रखंड के रानी 2 पंचायत नया शिबुटोल में आग लगने से पूरी घर जलकर राख

रानी 2 पंचायत नया शिबुटोल में अचानक रात में घर में आग गई संपत्ति समेत पूरी घर जलकर राख , जैसे ही आग लगने की पुकार आई आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और अपनी सूझबूझ के सहारे जब तक आग को बुझाने की कोशिश किए तब तक घर जलकर पूरी तरह से राख हो गई।

बीते रात पंचायत रानी-02,शिबूटोल वार्ड_12 मे खाना बनाने के दौरान आग लग गयी, ग्रामीणों के सूझबूझ से कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया,जिसमें दो परिवार का घर जलकर राख हो गया,मौके पर अगले सुबह माननीय मुखिया दीपांकर कुमार ने अंचल अधिकारी को सूचना दीए,सूचना पाकर राजस्व कर्मचारी मो० मुस्तफा जी ने निरीक्षण कर,दोनों पिरित् परिवार को अनुग्रह अनुदान के रूप में 12000-/ प्रति परिवार चेक के रूप मे दिलाये!

वही आग लगने की सूचना मिलते ही समाजसेवी सन्नी कुमार (युवा राजद जिला सचिव) घटनास्थल पर पहुंचे और प्रीत परिवार को सामग्री सामान और ₹2100 आर्थिक मदद भी किए

बताया जा रहा है कि बहुत बड़ी रकम में संपत्ति का भी नुकसान हुआ है जब तक लोग वहां पहुंचे तब तक आग बेकाबू हो गई और पूरी घर जलकर राख हो गया आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे पानी के सहारे भाग पर काबू पाए
