पिपरा देवास में एक युवक को गोली मारकर अपराधी ने किया घायल

घटना बरौनी थाना क्षेत्र पिपरा देवास की है जहां एक युवक जिसका नाम छोटू कुमार पिता उपेन्द्र यादव है छोटू के घर चढ़कर अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया जिसका इलाज बेगूसराय के खातोपुर स्थित डॉ अभिषेक कुमार के यहां चल रही है

गोली सर के आर पार हो गई स्थिति नाजुक खातोपुर स्थित डॉक्टर अभिषेक कुमार के यहां चल रही इलाज

जिनकी स्थिति बहुत ही नाजुक बताई जा रही है सूत्रों के मुताबिक छोटू कुमार अपने घर पर थे जिसके दौरान अपराधी उनके दरवाजे पर जाती है जब तक छोटू कुमार कुछ समझ पाते तब तक में ताबड़तोड़ गोलियां चलना शुरू हो गई जिसकी एक गोली उनके सर में जाकर लगी और वह पूरी तरह से आर पार हो गई और उनकी इलाज डॉक्टर अभिषेक कुमार की चल रही हैं

मौके पर बरौनी थाना के पुलिस पदाधिकारी मामले को छानबीन शुरू कर दी है पुलिस टीम खातोपुर स्थित डॉक्टर अभिषेक कुमार के यहां गंभीर रूप से घायल छोटू कुमार से भी मिलने पहुंची…
जहां छोटू कुमार बुरी तरह से घायल होने के कारण वह कुछ भी बताने से असमर्थ हैं
वहीं परिजनों को रो-रो कर बुरी हाल है परिजन का कहना है कि छोटू एक सीधा-साधा लड़का है
जिसका कोई भी बुरी संगत नहीं है लेकिन फिर भी मेरे बेटे को घर पर चढ़कर अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी है
गोली सर में लगी है डॉक्टर का कहना है की गोली सर के आर पार हो गई है जिनकी स्थिति बहुत ही नाजुक है डॉक्टर अभिषेक कुमार के यहां इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती है

जहां परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पहले एक व्यक्ति के साथ जिसका नाम कांग्रेसी यादव मारपीट मामले में इनको फसाया गया था जिन में छोटू के पिता का कहना है कि हमारे गांव में कई सारे बेकसूर लोगों को उन्होंने नाम दिया था ।
मामला शांत भी नहीं हुआ था कि कांग्रेसी यादव के तीनों पुत्र मनीष कुमार, बीटीस कुमार, नीतीश कुमार और और रुपेश कुमार पिता मनोज यादव , अभिराज कुमार पिता नरेश यादव ने 19 वर्षीय छोटू कुमार पिता उपेंद्र यादव के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ तोड़ गोली चलाना शुरु कर दी जिसकी एक गोली उनके सर पर लग गई और गोली सर के आर पार हो गई जिसकी इलाज खातोपुर स्थित डॉक्टर डॉ अभिषेक कुमार के यहां चल रही है जिनकी स्थिति बहुत ही नाजुक बताई जा रही है।