1 बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकताहै. दरअसल, पशुपति पारस की आरजेडी सुप्रीमो लालूयादव से करीबी को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है.लोकसभा चुनाव के समय से सियासी पटल पर गायबहो चुके पशुपति पारस को लालू यादव ने ऑक्सीजन देदिया है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामीविधानसभा चुनाव में लालू-पारस की जुगलबंदी देखनेको मिलेगी. इसी कड़ी में पशुपति पारस आज(रविवार, 19 जनवरी) अचानक से लालू यादव सेमिलने पहुंच गए

दोनों नेताओं के बीच काफी लंबी बातचीत चली. इससे
पहले लालू यादव 15 जनवरी को पशुपति पारस के
निमंत्रण पर उनके कार्यालय पहुंचे थे. उस दौरान लालू
यादव ने संकेत दिया था कि भविष्य में पशुपति पारस
महागठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं. बीते एक सप्ताह
में यह उनकी दूसरी मुलाकात हो रही है, जो 10
सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के अंदर हो रही है.
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- जिस काम का क्रेडिट लूट रहे थे तेजस्वी
यादव, राहुल गांधी ने तो उसे फर्जी बता दिया
You May Like
Sponsored Links by Taboola
✓
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the
storing of cookies on your device to enhance site
navigation, analyze site usage, and assist in our
marketing efforts.
Goutam
Abbay
लूडो खेलें और ₹1000 बोनस
पाएं
|||
